राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे विवेक अग्निहोत्री, बताई वजह, बोले- ‘मेरा दुर्भाग्य है कि मैं…’

नई दिल्ली. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह देखा जा रहा है. कई नामचीन हस्तियां भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाली हैं. लेकिन इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि वह प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जा पाएंगे. आखिर ऐसा क्या हुआ जो निमंत्रण मिलने के बाद भी वह नहीं शामिल हो पा रहे. आइए जानते हैं.
अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फिल्म जगत सहित अन्य क्षेत्रों की भी कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, राम चरण, आयुष्मान खुराना, धनुष, रजनीकांत और रणदीप हुड्डा जैसे कई कलाकार को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को भी अयोध्या के लिए निमंत्रण मिला है. लेकिन उन्होंने बताया कि वह समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.
गुरमीत चौधरी का ‘राम’ से है खास कनेक्शन, बोले- ‘मेरे पिता का नाम है सीताराम, मेरा गांव…’
इन्विटेशन कार्ड मिलने के बाद भी नहीं होंगे शामिल
विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. निर्देशक को भी बाकी लोगों की तरह अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है जिसे उन्होंने फैंस के साथ शेयर भी किया है. गोल्डन और मरून कलर का ये निमंत्रण पत्र दिखाकर विवेक ने बताया कि वह इस बात से हैरान थे कि इस पूरे कार्यक्रम के लिए कितनी अच्छी योजना तैयार की गई है. सीए योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से उन्हें फोन भी आया हैं लेकिन देश से बाहर होने की वजह से उन्होंने मना कर दिया है.
I was pleasantly surprised to receive many follow up calls from the office of CM @myogiadityanath Ji. The lady asked me travel details in an extremely warm but professional manner. Mighty impressed with the way technology is used to ensure a comfortable and safe visit for all.… pic.twitter.com/WJtrJ05rhM
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 20, 2024
जानें क्या थी बड़ी वजह
अपने नोट में विवेक ने लिखा, ‘मैं बहुत हैरान हुआ जब मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ऑफिस से कॉल आया कि मुझे बुलाया गया है. महिला ने प्रोफेशनल तरीके से बहुत अच्छे से मुझसे ट्रैवेल डिटेल्स के बारे में पूछा. सभी की सुरक्षा और आराम को देखते हुए जिस तरह से टेक्नोलॉजी देखी जा रही है उसने मुझे बहुत इंप्रेस किया. लेकिन मेरा दुर्भाग्य है कि मैं प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो सकता. क्योंकि मैं जरूरी वजहों से 22 जनवरी को भारत में नहीं रहूंगा. मेरा दुख सिर्फ राम जी समझ सकते हैं.
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद से लाइमलाइट में आए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहेंगे. 2023 में विवेक अग्निहोत्र ने अपनी फिल्म पर्व का ऐलान किया था. यह फिल्म महाभारत पर बेस्ड है.
.
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 22:43 IST