राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह, ऐसी लागी लगन सभी हो गए मगन, 22 जनवरी को रामधुन के बीच जन्म लेंगे कई बच्चे
जयपुर. अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का क्रेज अब लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आम हो या फिर खास हर कोई इस दिन के लिए कुछ ना कुछ प्लान कर रहा है. गर्भवती महिलाओं द्वारा 22 जनवरी को ही डिलीवरी की प्लानिंग के बाद अब डॉक्टर्स भी कुछ खास प्लान कर रहे हैं. जयपुर में कुछ अस्पतालों में 22 जनवरी को लेबर रूम (प्रसव कक्ष) में रामधुन बजाई जाएगी. इसके पीछे कई कारण गिनाए जा रहे हैं.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब महज दो दिन शेष बचे हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ प्लान कर रहा है. देश के कई हिस्सों से खबरें सामने आ रही हैं कि गर्भवती महिलाओं द्वारा बच्चे के जन्म के लिए 22 जनवरी का दिन चुन लिया गया है. यह भगवान राम के प्रति असीम आस्था ही है कि विज्ञान को मानने वाले भी भक्ति से सराबोर नजर आ रहे हैं.
जयपुर के डॉक्टर्स ने 22 जनवरी के दिन लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर में रामधुन बजाने का प्लान किया है. डॉक्टर्स का कहना है कि रामलला आएंगे. ये शब्द पॉजिटिव वाइब्स दे रहे हैं. इससे डिलीवरी के वक्त गर्भवती महिलाओं पर भी अच्छा असर होगा. जयपुर की एक निजी अस्पताल की डॉक्टर सुरभि ने बताया कि सिजेरियन डिलीवरी के बाद बच्चों को पीली पोशाक पहनाई जाएगी. इसके पीछे कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके मन में भगवान की ये ही तस्वीर है जिसमें वे पीली पोशाक पहनते हैं. इसी कारण नवजात बच्चों को भी पीली पोशाक पहनाने का प्लान है.
दरअसल 22 जनवरी के आसपास जिन गर्भवती महिलाओं की ड्यू डेट हैं उनमें से कई ने 22 जनवरी को ही सिजेरियन डिलीवरी करवाने की इच्छा जताई है. ऐसे में डॉक्टर्स मेडिकली फिट गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करने को तैयार हो गए हैं. डॉ. सुरभि ने बताया कि कई महिलाओं ने ये इच्छा जताई है. ऐसे में जो भी मेडिकली फिट हैं उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को कराई जाएगी.
भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का मौका ही अब खास हो गया है. देश इस वक्त राममय होता नजर आ रहा है. बाजारों में उत्साह है तो घरों में दिवाली की तरह तैयारियां शुरू हो गई है. ऐसे में कोई भी इस को विशेष बनाने से चुकना नहीं चाहता है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 12:41 IST