राजस्थान को मिलेंगे 111 नायब तहसीलदार, 6 महीने का प्रशिक्षण शुरू

अशोक सिंह भाटी, अजमेर . राजस्थान के अजमेर राजस्व मंडल ने शनिवार को 111 नायब तहसीलदारों की नियुक्ति के आदेश जारी किए. राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के परिणाम के आधार पर 111 अभ्यर्थी नायब तहसीलदार पद को दो साल के लिए प्रोबेशन पर नियुक्त किया जाएगा.
राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इन प्रशिक्षणाधीन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि में विभागीय परीक्षा पास करनी होगी. चयनित उम्मीदवारों को नायब तहसीलदार की ट्रेनिंग के लिए आरआरटीआई में 27 मई को सुबह 9:30 बजे उपस्थित होना था. उपस्थित होने की तिथि को ही उनकी कार्यग्रहण तिथि माना जाएगा.
6 महीने चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
नायब तहसीलदार पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आरआरटीआई) में 6 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. जिसमें 27 मई से 43 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण, 9 जुलाई से एक माह का भू प्रबंध प्रशिक्षण, 8 अगस्त से 43 दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण, 20 सितंबर से कृषि प्रशिक्षण, 5 अक्टूबर से 49 दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण (तहसीलों में) दिया जाएगा. जबकि 23 नवंबर से सात दिवस तक परीक्षा की तैयारी एवं परीक्षा का आयोजन होगा. इस संबंध में राजस्व मंडल स्तर से आरआरटीआई निदेशक को अभ्यर्थियों की उपस्थिति के समय आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने एवं प्रशिक्षण संबंधी दिशा निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं.
उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर निरस्त हो जाएगी नियुक्ति
जिन अभ्यर्थियों ने आधारभूत पाठ्यक्रम पहले से उत्तीर्ण कर लिया है वे आधारभूत पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने की अंकतालिका कार्यग्रहण के समय आरआरटीआई अजमेर को प्रस्तुत करेंगे. कार्यग्रहण अवधि के साथ दिन पश्चात भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराने अथवा विभाग को सूचित नहीं करने वाले अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त समझी जाएगी.
Tags: Government jobs, Rajasthan news, RPSC Results
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 11:43 IST