
निराला समाज टीम जयपुर।

लोकसभा चुनाव में टिकटों के ऐलान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड़ में आ गई है। राजस्थान में 15 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब बीजेपी ने डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दिया है। इसके तहत प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी एलईडी रथ के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत आज जयपुर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन रथों को भाजपा ध्वज दिखा कर रवाना किया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं।
रथ रवानगी के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- हमारे 60% टिकट फाइनल हो गए हैं। बाकी टिकट भी जल्द फाइनल हो जाएंगे। इससे पहले भी हमने राजस्थान की 25 की 25 सीटें जीती है। लेकिन इस बार राजस्थान का हर सांसद 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर लोकसभा जाएगा। मोदी जी को मजबूत करेगा।
बता दें कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में दो एलईडी प्रचार रथ भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लेखा-जोखा रखेंगे। आज जयपुर से दो रथ रवाना किए गए हैं। वहीं, अब जिला स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एलईडी रथ को रवाना किया
सीएम भजनलाल बोले- हमने संकल्प पूरे करने शुरू कर दिए
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हमारी पार्टी में रास्ते पर चलता व्यक्ति भी सुझाव दे सकता है। गांव-ढाणी में बैठे व्यक्ति के सुझाव भी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। इससे पहले हमने विधानसभा में भी जनता से सुझाव मांगे थे। उसी आधार पर लोकसभा में इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। क्योंकि जनता के सुझाव के आधार पर हमारा संकल्प पत्र तैयार होगा।
सीएम ने कहा- सरकार बने लगभग ढाई महीने का वक्त हुआ है। जो संकल्प कर हम चुनाव में गए थे। सरकार बनने के साथ ही हमने उन्हें पूरा करना शुरू कर दिया है। गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपए करना हो या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी करना हो। हमने सरकार बनने के साथ ही संकल्प पूरे करने शुरू कर दिए हैं। सरकार बनने के साथ ही हमने पानी को लेकर काफी काम किया है। ताकि राजस्थान की जनता को पानी के लिए परेशान न होना पड़े।
वसुंधरा राजे भी कार्यक्रम में पहुंची
सीपी जोशी बोले- आम आदमी के सुझाव पर अपना मेनिफेस्टो तैयार करेंगे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- आज से मोदी जी की गारंटी को लेकर प्रदेशभर में दो एलईडी रथ जाएंगे। इसके बाद जिला स्तर पर अभियान की शुरुआत होगी। हम इन रथ के माध्यम से आम लोगों से हमारे मेनिफेस्टो को लेकर सुझाव लेंगे। रथ में सुझाव पेटी होगी। इसमें आम आदमी भी अपने सुझाव दे सकेंगे। इस आधार पर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी।
बीजेपी ऑफिस पहुंचे नेताओं की तस्वीरें

बीजेपी ऑफिस पहुंची महिला नेता और कार्यकर्ता।

नागौर से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार ज्योती मिर्धा भी पहुंचीं।

सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी पहुंचे।
ज्योती मिर्धा बोलीं- डबल मेहनत से काम करूंगी
भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर बड़ा विश्वास जताया है। ऐसे में राजस्थान में नागौर के साथ सभी 25 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करे, इसको लेकर मैं डबल मेहनत के साथ काम करूंगी। ताकि पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया हैं, उसे पूरा कर सकूं। खोटा सिक्का सिर्फ एक बार ही चल सकता है। भले ही वह किसी के भी साथ गठबंधन क्यों न कर ले। इस बार उनकी जीत नहीं होने वाली है। – ज्योति मिर्धा, नागौर लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार
हम राजस्थान में 25 सीटें जीतेंगे- घनश्याम तिवाड़ी
भारतीय जनता पार्टी ने देश में 195 उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। हमारे कार्यकर्ता और पार्टी बूथ पर काफी मजबूत है। इसकी वजह से इस बार भारतीय जनता पार्टी को देशभर में 370 और एनडीए गठबंधन को 400 सीट जीतने में कोई मुश्किल नहीं होगी। हम राजस्थान की भी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। – घनश्याम तिवाड़ी