रिंकू सिंह ने अफ्रीका को किया बाय-बाय, खेले तीनों फॉर्मेट, कभी छक्कों की बौछार.. कभी विकेट से डेब्यू बनाया यादगार

नई दिल्ली. रिंकू सिंह (Rinku Singh), टीम इंडिया का 35 नंबर की जर्सी का वो खिलाड़ी, जिसकी तुलना दुनिया में शुमार नंबर-7 की जर्सी से हुई. रिंकू सिंह ने अपने फिनिशिंग अंदाज से दिग्गजों को धोनी की याद दिलाने पर मजबूर कर दिया. 2023 अपने अंतिम चरण पर है और रिंकू सिंह ने इस साल की यादों की लिस्ट लंबी कर ली है. आईपीएल 2023 से लेकर साउथ अफ्रीका दौरे तक रिंकू सिंह के लिए 2023 यादगार साबित हुआ. अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट में रिंकू मैदान में नजर आए. लेकिन अब केपटाउन टेस्ट से पहले उन्होंने अफ्रीका को बाय-बाय बोल दिया है.
रिंकू सिंह अफ्रीका दौरे पर रिंकू सिंह ने टी20 में अपना दबदबा कायम रखा. उन्होंने 68 रन की नाबाद आतिशी पारी से महफिल लूटी. इसके बाद उनका वनडे डेब्यू हुआ. अपने करियर के पहले वनडे में रिंकू बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके. लेकिन उनके लिए यह फिर भी यदगार साबित हुआ. कप्तान केएल राहुल ने उन्हें डेब्यू मैच में ही गेंद थमा दी. सभी को दीवाना बनाने वाले रिंकू ने अपने करियर के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट झटक दिया. रिंकू ने यह विकेट तब लिया जब बड़े-बड़े गेंदबाज फेल नजर आ रहे थे. इसके बाद रिंकू भारत साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में भी चर्चा में रहे. नए साल से पहले इंस्टग्राम पर स्टोरी लगाकर इस यादगार दौरे और साल पर फुलस्टॉप लगा दिया है. उन्होंने एयरपोर्ट की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘चलो अब घर.’
टेस्ट मैच में की फील्डिंग
रिंकू वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे. लेकिन टेस्ट स्क्वाड में उनका नाम नहीं था. इसके बावजूद सेंचुरियन में वे फील्डिंग करते नजर आए. सब्सटीट्यूट प्लेयर के तौर पर पहला नाम केएस भरत का था, लेकिन रिंकू सिंह को फील्डिंग करने का मौका मिल गया. आईसीसी नियम को देखें तो लंबे प्रारूप में कोई भी टीम 6 खिलाड़ियों का नाम सब्सीट्यूट प्लेयर के तौर पर दे सकती है. यदि कोई खिलाड़ी आराम करता है या चोटिल होता है तो ये खिलाड़ी फील्डिंग के लिए मैदान में उतरते हैं.
रोहित-विराट ही नहीं, मोहम्मद शमी को भी नहीं मिली जगह, दिग्गज की 2023 प्लेइंग-XI ने चौंकाया
भारतीय टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के लिए 3 जनवरी को साउथ अफ्रीका को टक्कर देगी. देखना दिलचस्प होगा कि रोहित एंड कंपनी लाज बचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
.
Tags: Ind vs sa, Rinku Singh, Team india
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 07:55 IST