रिलीज होते ही छाया राखी सावंत का नया गाना ‘ड्रीम में एंट्री’, VIDEO में दिखा गजब का जलवा

सारेगामा म्यूजिक द्वारा महज 6 दिन पहले रिलीज किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो में राखी के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं, इतना ही नहीं लोग इश गाने की संगीत को भी काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें, राखी के इस गाने को ज्योतिका टांगरी ने गाना है, जबकि गाने में रैप प्रीक्षित गुप्ता (पैरी जी) ने किया है. तो आइए, आप भी देखिए राखी के इस धमाकेदार गाने का वीडियो-
बता दें, राखी ने साल 1997 में फिल्म ‘अग्निचक्र’ से बॉलीवुड में कदम रखा. वह कई सुपरहिट फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में नजर आ चुकी हैं. राखी फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. हर मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वालीं राखीं का नाम कई विवादों से भी जुड़ चुका है. वह अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं.