Rajasthan

रीट परीक्षा की तैयारी में लगी महिलाओं के लिए यह है काम की खबर, पढ़ें पूरी डिटेल– News18 Hindi

नई दिल्ली. REET Exam 2021 : राजस्थान में रीट (अध्यापक पात्रता परीक्षा) परीक्षा की तैयारी में लगी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, महिलाओं की सहूलियत का ध्यान रखते हुए राजस्थान बोर्ड कोशिश कर रहा है कि परीक्षा देने के लिए महिला अभ्यर्थियों को अन्य जिलों में न जाने पड़े. महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले में ही आवंटित किए जाएं बोर्ड के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि राज्य में रीट का आयोजन 26 सितंबर को होना है. इसके लिए प्रदेश के 4200 केंद्रों पर 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट परीक्षा देंगे.

बता दें कि प्रदेश में पिछले 4 सालों में रीट का आयोजन नहीं किया गया है. ऐसे में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 16 लाख को पार कर गई है. गौरतलब है कि साल 2017 में हुई रीट भर्ती परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यही वजह है कि स्टूडेंट्स की अधिकता के चलते राज्य के सीमावर्ती जिलों में परीक्षा केंद्रों की संख्या मांग के हिसाब से कम बताई जा रही है क्योंकि अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों ने वरीयता में यहां अपना परीक्षा केंद्र चुना है.

ये भी पढ़ें- 

Bihar AMIN Answer Key: 1767 पदों पर आमीन भर्ती के लिए आंसर-की जारी, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड

Odisha Schools Reopening: ओडिशा में अब इन बच्चों के लिए खुलेगी स्कूल, 16 अगस्त से हुई थी शुरूआत

कट ऑफ मेरिट बढ़ने के आसार
रीट परीक्षा में इस साल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने से कट ऑफ मेरिट पर भी इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है. बता दें कि 2017 में हुई रीट फर्स्ट लेवल में उच्चतम कट ऑफ 132 और सेकंड लेवल में 136 गई थी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj