रूफ-टॉप रेस्टोरेंट का उदयपुर में क्रेज, खूबसूरत नजारों के बीच उठाएं खाने का लुत्फ़

निशा राठौड़/ उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर में घूमने के लिए लोग एक से बढ़कर एक जगह की तलाश कर रहे हैं. वहीं झीलों की नगरी उदयपुर की बात करें तो अगर आप यहां खूबसूरत नजारों के साथ-साथ लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाना चाहते है तो उदयपुर शहर में शहरकोट के अंदर खूबसूरत झीलों के बीच कई आकर्षक रूफ टॉप रेस्टोरेंट मौजूद है. यहां आप झीलों के खुबसूरत नजारों के साथ खाने का लुत्फ़ उठा सकते है.
उदयपुर शहर के गणगौर मार्ग स्थिति सन एंड मून रेस्टोरेंट के संचालक शुभम राव ने बताया कि उदयपुर शहर में रूफटॉप हैं तो यहां से आपको कई सारे खूबसूरत पर्यटन स्थल दिख जाएंगे. जैसे यहां से आपको खूबसूरत पहाड़ तो दिखाते ही है साथ में यहां से उदयपुर की मनमोहक झीलों और महलों के साथ ही पूरे शहर का नजारा यहां से दिखाई देता है. वहीं शाम के समय सनसेट बेहद खूबसूरत दिखता है. जिस वजह से यह शिमला, मनाली से कम नहीं लगता. फ्रेश ठंडी हवा चलती है जिस वजह से आपको प्रकृति के बीच में होने का एहसास मिलता है.
पुराने शहर में बने कई रेस्टोरेंट
उदयपुर शहर के पुराने शहर में कई पुरानी हवेलियों और घरों में में इन दिनों रूफ टॉप रेस्टोरेंट मौजूद है. जहां न सिर्फ शहरवासी बल्कि विदेशों से आने वाले पर्यटक भी इसे बहुत पसंद करते है. देश और दुनिया के एक से बढ़ कर एक स्वदिष्ठ व्यंजन यहां परोसे जाते है. यहां आप ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर भी एन्जॉय कर सकते हैं अगर आप भी उदयपुर जाकर रूफ-टॉप रेस्टोरेंट का मजा लेना चाहते है तो इस पते पर जा सकते है: 84, Level, 5, Gangaur Ghat Marg, above Hotel Udai Niwas, Near Jagdish Temple, Silawatwari, Udaipur, Rajasthan 313001. या इनकी वेबसाइट https://g.co/kgs/JCtPZ2 पर जाकर भी देख सकते है.
.
Tags: Food 18, Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 12:14 IST