Rajasthan
रेगिस्तान ही नहीं सुंदर महलों और हेरिटेज इमारतो के लिए भी फेमस है ये जगह…
राजस्थान की पहचान रेगिस्तान के साथ कई सुंदर महलों और हेरिटेज इमारतो बावड़ियों के कारण अत्यधिक प्रसिद्ध है. यहां देश और दुनिया से पर्यटक इन हेरीटेज इमारत को देखने आते हैं. राजस्थान का हाड़ौती पर राजाओं ने अपना शासन किया है और कई बड़े सुंदर महल आज भी यहां स्थापित है.(शक्ति सिंह/कोटा)