Rajasthan
रेतीले धोरों में बसी हैं रूमाल वाली देवी, आस्था ऐसी की हर कोई खींचा चला आता है

जैसलमेर. राजस्थान में यूं तो सालासर बालाजी, खाटूश्यामजी और नाथद्वारा समेत आस्था के कई बड़े स्थान हैं, जिनकी देशभर में अलग पहचान है. लेकिन इन सबके बीच में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर राजस्थान के जैसलमेर जिले के रेतीले धोरों में रुमाल वाली माताजी का भी बड़ा मंदिर है. यह है तनोट माताजी मंदिर. मान्यता है कि यहां रूमाल बांधकर आप जो भी मन्नत मांगेंगे वह पूरी होगी. यही कारण है कि मंदिर परिसर हजारों रूमालों से भरा हुआ है. रिपोर्ट-सांवलदान रतनू