रेलवे ने 13 जोड़ी रेलसेवाओं में बढ़ाए डिब्बे
जयपुर। यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुए रेलवे ने 13 जोड़ी रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। इससे यात्रियों को फायदा मिलने के साथ रेलवे को भी अतिरिक्त आय होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 12 से 28 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 13 फरवरी से 01 मार्च तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
— गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 14 फरवरी से 02 मार्च तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 15 फरवरी से 03 मार्च तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
— गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 12 से 28 फरवरी तक एवं दादर से 13 फरवरी से 01 मार्च तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
— गाडी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 12 फरवरी से 28 फरवरी तक एवं दादर से 13 फरवरी से 01 एक मार्च तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
— गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 12 से 28 फरवरी तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 14 फरवरी से 02 मार्च तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
— गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 13 फरवरी से 27 फरवरी तक एवं दादर से 14 से 28 फरवरी तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
— गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 13 से 28 फरवरी तक तथा वाराणसी सिटी से 14 फरवरी से 01 मार्च तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
—गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 13 से 28 फरवरी तक तथा वाराणसी सिटी से 14 फरवरी से 01 मार्च तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
— गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 13 से 28 फरवरी तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 14 फरवरी से 01 मार्च तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
— गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 11 फरवरी से 28 फरवरी तक तथा दिल्ली से 12 फरवरी से 01 मार्च तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
— गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा में दिल्ली से दिनांक 12 फरवरी से 01 मार्च तक तथा बठिण्डा से 12 पफरवरी से 01 मार्च तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
— गाडी संख्या 19411/19412, साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 12 फरवरी से 14 फरवरी तक एवं दौलतपुर चौक से 13 फरवरी से 15 फरवरी तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
—गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 13 फरवरी को एवं हिसार से 14 फरवरी को 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।