रेशम के धागों की ऐसी बुनाई देख हो जाएंगे हैरान! इन तस्वीरों की बढ़ रही डिमांड

निशा राठौड़/उदयपुर. रेशम के धागों से आप ने अभी तक खूबसूरत साड़िया और कपड़ों पर सुन्दर नक्काशी और काम देखा होगा. लेकिन, आज हम आप को रेशम और जरी के वर्क की खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट तस्वीरों के बारे में बताने जा रहे हैं. यह बनाई है शहर के कलाकार अख्तर अली सिद्दीकी ने और आलम यह है कि इनकी बनाई पेंटिंग्स की डिमांड भी इन दिनों बढ़ती जा रही है.
रेशम के धागों से बनाई जा रहीं तस्वीरें
कलाकर अख्तर सिद्दीकी ने बताया की वह वर्षों से रेशम के धागों से कार्य किया करते थे. इसके बाद रेशम के धागों से तस्वीरें बनाना शुरू किया. इसमें मुख्य रूप से रेशम के अलग अलग रंगों के धागों, सितारों, स्टोन के साथ यह तस्वीरें तैयार की जा रही हैं. इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है.
गिफ्ट के लिए अधिक पसंद की जा रही
रेशम के धागों से बनी इनमें कई महान व्यक्तियों के साथ भगवान की भी तस्वीरें बनाई हैं. इसमें मुख्य रूप से महाराणा प्रताप, श्रीनाथ जी, श्री सावलियां जी, बोहरा धर्म के धर्मगुरु, मक्का मदीना के साथ नरेंद्र मोदी की भी तस्वीरें बना चुके हैं. इन दिनों कई गिफ्ट के लिए उनके पास ऑर्डर आ रहे हैं. करीब 4 हजार से इनकी कीमत शुरू हो रही है जो ग्राहक द्वारा दिए जा रहे आर्डर पर निर्भर करता है कि वह किस तरह का वर्क करना चाहते हैं. अगर आप भी ऑर्डर्स पर तस्वीरें बनवाना चाहते है तो चौधरी हैंडीक्राफ्ट के 8107868651 इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 00:41 IST