रैपर स्पेक्ट्रा के गाने ने 1 महीने में ही जीता लोगों का दिल, 2 लाख से ज्यादा लोगों को आया पसंद
मुंबई. एमटीवी के प्रोग्राम हसल से लाइम लाइट में आने वाले रैपर स्पेक्ट्रा का नया रिलीज हुए करीब 1 महीना हो गया है. 1 महीने में गाने ने 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. रैपर स्पेक्ट्रा के इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया है.
इस गाने में स्पक्ट्रा ने अपने फैन्स के लिए एक कहानी को दर्शाते हुए वीडियो बनाया है. स्पेक्ट्रा का असली नाम शुभम पाल है. लेकिन संगीत की दुनिया में शुभम ने अपना नाम स्पेक्ट्रा रख लिया है. इस गाने में स्पेक्ट्रा ने खुद अपनी आवाज दी है. साथ ही इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. स्पेक्ट्रा एमटीवी के प्रोग्राम हसल 2.0 से लाइम लाइट में आए थे. इसके बाद से स्पेक्ट्रा खुद ही गाने बना रहे हैं.
स्पेक्ट्रा ने News18 से बात करते हुए अपने सिंगर बनने की जर्नी भी शेयर की. जिसमें स्पेक्ट्रा बताते हैं क कि कोरोना में लॉकडाउन के दौरान उनकी संगीत का ये जर्नी शुरू हुई थी. कोरोना माहमारी के दौरान स्पेक्ट्रा ने अपने गाने के सफर की शुरुआत की थी. अब स्पेक्ट्रा रैंपिंग की दुनिया का एक नाम बन गए हैं. स्पेक्ट्रा के यूट्यूब चैनल को भी लाखों लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं. स्पेक्ट्रा अपने अपकमिंग डेज के लिए भी गानों की तैयारी कर रहे हैं.
गानों से हमेशा से रहा लगाव
स्पेक्ट्रा ने बातचीत के दौरान बताया कि वे संगीत के हमेशा से ही फैन रहे हैं. स्कूल के दिनों से ही वे गानों के काफी शौकीन हैं. अपने स्कूल के प्रोग्राम्स में भी खूब हिस्सा लिया करते थे. कोरोना महामारी के दौरान गाने बनाने का आइडिया आया. इसके बाद इस पर लंबे समय तक काम किया और फिर वीडियो बनाने शुरू कर दिए. एमटीवी हसल 2.0 में आने के बाद संगीत की दुनिया में काफी नाम कमाया. अब स्पेक्ट्रा अपने फैन्स के लिए लगातार काम कर रहे हैं. जल्द ही स्पेक्ट्रा कुछ नए गाने भी लाने वाले हैं. जिनपर अभी काम चल रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 22:55 IST