India Post जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

India Post GDS Result 2024 Declared: भारतीय डाक ने जीडीएस रिजल्ट 2024 मेरिट लिस्ट 2 जारी कर दी है. यह मेरिट लिस्ट हरियाणा और जम्मू कश्मीर को छोड़कर सभी सर्किलों के लिए जारी की गई है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं और मेरिट लिस्ट देखना चाहते हैं, वे भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://indiapostgdsonline.gov.in/ के जरिए भी GDS 2024 की दूसरी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, “जीडीएस ऑनलाइन एंगेजमेंट शेड्यूल, जुलाई-2024: सभी सर्किलों (हरियाणा और जम्मू कश्मीर को छोड़कर) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट-II प्रकाशित.”
इससे पहले भारतीय डाक जीडीएस की पहली मेरिट लिस्ट 22 अगस्त, 2024 को जारी की गई थी. शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले सभी उम्मीदवारों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए शामिल होना होगा. इसके लिए तारीखें उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजी जाएंगी.
India Post GDS Result 2024 दूसरी मेरिट लिस्ट ऐसे करें चेकभारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.होम पेज पर उपलब्ध इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.राज्य और डिवीजन पर क्लिक करें.एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.उम्मीदवार अपना नाम या रोल नंबर देख सकते हैं.पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
भारतीय डाक भर्ती 2024 के इस अभियान के जरिए 23 पोस्टल सर्किल में 44,228 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बहाली की जा रही है. इसके अलावा उम्मीदवार इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…JEE में नंबर 1 रैंक, IIT Bombay से किया B.Tech, अब कर रहे हैं ये कामटेरिटोरियल आर्मी में नौकरी पाने का शानदार मौका, नहीं देनी है लिखित परीक्षा, 217000 पाएं सैलरी
Tags: India post
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 14:46 IST