रोटरी क्लब की ओर से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर | Blood donation camp organized by Rotary Club

जयपुरPublished: Apr 04, 2024 06:20:26 pm
रोटरी क्लब जयपुर एवं रोटरेक्ट क्लब व स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर एवं दिगम्बर सोशल ग्रुप सन्मति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ।

रोटरी क्लब जयपुर एवं रोटरेक्ट क्लब व स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर एवं दिगम्बर सोशल ग्रुप सन्मति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। इस अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष उजास चंद जैन, सचिव पीयूष जैन, सन्मति ग्रुप की और से मुख्य समन्वक़ दर्शन जैन, संस्थापक राकेश गोदिका, उपस्थित थे। रोटरेक्ट क्लब के प्रेसिडेंट आयुषी शर्मा और सचिव आयुष उपाध्यय, डीन नरेंद्र सिंह राठौड़, आयोजक अर्चना सिंह राठौड़, सह आयोजक शुभम प्रजापति के सहयोग के 101 लोगो ने रक्तदान किया। प्रधानाचार्य किरन सुधीर महाजनी एवं रो. पल्लवी सिंघवी ने भी रक्तदान करके सबका उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर में सभी लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सभी रक्तदाताओं को हेलमेट, रोटरी मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। अंत में रोटरेक्ट क्लब सचिव आयुष उपाध्याय ने शिविर के सफल आयोजन के लिये रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष रो.उजास चंद जैन, सचिव रो.पीयूष जैन ,राकेश गोदिका और दर्शन जैन का आभार व्यक्त किया।