Rajasthan

Rajasthan Election 2023 Nominations Record 544 candidates filed Nominations 5th day | Rajasthan Election 2023 : नामांकन का बना रिकार्ड, पांचवें दिन 544 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

Rajasthan Election Nominations 5th Day : राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत इस वक्त नामांकन चल रहा है। पांचवें दिन नामांकन का एक रिकार्ड बना। जानें वह क्या है?

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में शनिवार को नामांकन का पांचवां दिन था। इस दिन बाकी के चार दिनों से सबसे अधिक नामांकन दाखिल किए गए। यानि की नामांकन दाखिल करने का एक रिकार्ड बन गया। राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए शनिवार को नामांकन के पांचवे दिन राज्य में 191 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 5 नवम्बर को रविवार होने की वजह से नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। इस प्रकार सोमवार 6 नवम्बर तक नामांकन पत्र भरने के लिए अब एक दिन का ही समय शेष है। पार्टियों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं। जिन्होंने अभी तक लिस्ट नहीं जारी की है। आज राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपना दावा पेश करने वाली सभी पार्टियां उम्मीदवारों की अपनी अंतिम लिस्ट जारी करेंगी।

जानें कहां-कहां हुए नामांकन पत्र दाखिल

राज्य में शनिवार को सादुलशहर, श्रीगंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, संगरिया, हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, कोलायत, लूणकरणरसर, डूंगरगढ़, नोखा, सादुलपुर, तारानगर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, पिलानी, सूरजगढ़, झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर, दांता रामगढ़, खंडेला, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, कोटपूतली, विराटनगर, चौमू, फुलेरा, झोटवाड़ा, आमेर, जमवा रामगढ़, हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू, बस्सी, चाकसू, तिजारा, किशनगढ़बास, मुण्डावर, बहरोड़, बानसूर, थानागाजी, अलवर शहरी, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, कठूमर, कामां, नगर, डीग-कुम्हेर, भरतपुर, नदबई, वैर, बयाना, बसेड़ी, बाड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा, टोडाभीम, हिंडौन, करौली, सपोटरा, बांदीकुई, महुवा, सिकराय, दौसा, लालसोट, गंगापुर, सवाई माधोपुर, खंडार, निवाई, टोंक, देवली-उनियारा, किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, ब्यावर, मसूदा, केकड़ी, लाडनूं, डीडवाना, नागौर, खींवसर, मेड़ता, डेगाना, मकराना, परबतसर, नावां, जैतारण, सोजत, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, लोहावट, शेरगढ़, भोपालगढ़, सरदारपुरा, जोधपुर, सूरसागर, लूणी, बिलाड़ा, जैसलमेर, पोकरण, शिवर, बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, सिवाना, गुढा मालानी, चौहटन, आहोर, जालोर, भीनमाल, सांचोर, रानीवाड़ा, सिरोही, पिंडवाड़ा आबू, रेवदर, गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, मावली, वल्लभनगर, सलूम्बर, डूंगरपुर, आसपुर, सागवाड़ा, चोरासी, घाटोल, गढ़ी, बागीडोरा, कुशलगढ़, कपासन, बेगूं, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, धरियावद, प्रतापगढ़, भीम, कुम्भलगढ़, राजसमंद, नाथद्वारा, आसींद, मांडल, सहाड़ा, भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़, हिंडोली, केशोरायपाटन, बूंदी, पीपल्दा, सांगोद, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंज मंडी, अंता, किशनगंज, बारां-अटरू, छबड़ा, डग, झालरापाटन, खानपुर और मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्रों में कुल 737 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

यह भी पढ़ें

वसुंधरा राजे ने नामांकन के बाद सीएम गहलोत की खोली पोल, जानेंगे तो चौंक जाएंगे

25 नवंबर को होगा मतदान

राजस्थान की 200 विधानसभा सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। जिसके के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवंबर हैं। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन का एक मात्र दिन 6 नवंबर का बच रहा है। उसके बाद सभी उम्मीवादर अपने-अपने प्रचार अभियान में लग जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Elections 2023 : राज्यवर्धन राठौड़ के नामांकन पर केशव प्रसाद मौर्य बोले – राजस्थान में 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP

यह भी पढ़ें

Rajasthan Elections 2023 : हनुमान बेनीवाल का बड़ा दावा, RLP और ASP के बिना सरकार नहीं बनेगी, भाजपा-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj