रोहिणी आचार्य इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव, भाजपा बोली-परिवारवाद से बाहर नहीं सोचते लालू यादव

हाइलाइट्स
रोहिणी आचार्य के सारण संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें.
लालू प्रसाद यादव पर एक बार फिर लग रहा परिवारवाद का आरोप.
भाजपा एमएलसी जीवन कुमार ने परिवारवाद को लेकर साधा निशाना.
पटना. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के परिवार में बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सहित पांच सदस्य पहले से सक्रिय राजनीति में हैं. अब लालू परिवार की छठी सदस्य भी राजनीति में एंट्री मारने वाली हैं और वह भी लोकसभा चुनाव में. खबर है कि लालू प्रसाद यादव बेटी रोहिणी आचार्य को सारण से चुनावी मैदान में उतारने जा रहे हैं. लेकिन, लालू के इस खबर के सामने आने के साथ ही एक बार फिर से लालू परिवार परिवारवाद के आरोपों में घिर गया है. इसको लेकर के बीजेपी ने फिर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि लालू यादव परिवार से बाहर सोच ही नहीं सकते हैं.
भाजपा के एमएलसी जीवन कुमार ने कहा, लालू यादव हमेशा सबसे पहले अपने परिवार का पेट भरते हैं और जब बच जाता है तब किसी और के बारे में सोचते हैं. लालू यादव परिवारवाद से उबर नहीं पाए हैं. जब तक उनके परिवार के सदस्यों का पेट नहीं भरेगा तब तक किसी दूसरे को भी निवाला नहीं मिलेगा. एक बार फिर यही हो रहा है और रोहिणी आचार्य को सारण से राजद चुनाव मैदान में उतरने जा रहा है. जीवन कुमार ने कहा कि यही वजह है कि एनडीए के नेता लालू परिवार पर एक बार फिर से परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं.
भाजपा एमएलसी जीवन कुमार का तंज
बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने कहा, राजनीति में लालू जी को लेकर कहा जाता है अपने परिवार को आरक्षण देने वाले हैं, जबकि आरक्षण पिछड़े, अति पिछड़े समाज को देना चाहिए. पिछड़े और अतिपिछड़े को कोई आरक्षण नही मिला. उन्हें यादवों और पिछड़ों में कोई मिला ही नहीं, सिर्फ उन्हें परिवार में ही लोग मिला. उन्होंने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता मोदी जी के साथ है. एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए 40 में 40 सीट भाजपा लाएगी और महागठबंधन के लोग मुंह ताकते रह जाएंगे.
एनडीए और महागठबंधन की तुलना
जीवन कुमार ने कहा कि सीटों के बंटवारे के मामले में जहां एनडीए ने आसानी से कर ली, वहीं महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया. सीटों का पेच फंसा हुआ है. इस मामले में बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने बोलते हुए कहा कि वहां कोई सीट ही लेने वाला नहीं है. पेच क्या है यह सब जान रहा है. सब लोगों को मोटा मोटी यह आइडिया हो चुका है कि सीट हम लेंगे तो हम हारेंगे. वहां पर यह है कि कौन कितना देगा और कितना पर सीट लेगा, इसकी व्यवस्था वहां पर हो रही है.
बिहार में एनडीए की शत-प्रतिशत जीत का दावा
जीवन कुमार ने कहा कि राजनीति में कुछ लोग तो अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए लड़ते ही हैं. उनको हार जीत से मतलब नहीं है. यह होगा कि एक पार्टी से लड़े वहां पेंच है. जनता को यह मालूम है कि एनडीए 40 के 40 सीट बिहार में आएगा और विकास की रफ्तार को रुकने नहीं दिया जाएगा. एनडीए की सरकार में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबरकर ऊपर आए हैं. विश्व में तीसरी शक्ति हम बनें इसको लेकर के लोग सोच रहे हैं न कि परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों के बढ़ाने की लोग सोचते हैं.
.
Tags: Bihar politics, Bihar rjd, Lalu Prasad Yadav, Lalu Yadav News, Loksabha Elections, Rabri Devi, RJD leader Tejaswi Yadav, Rohini Acharya, Saran News, Tej Pratap Yadav
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 11:21 IST