रोहित शर्मा कब लेंगे संन्यास? खुद किया खुलासा, कहा- अभी भारत को…
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्रिकेट खेलते हुए करीब 15 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. जल्द ही वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में भारत को वाइट बॉल क्रिकेट और रेड बॉल क्रिकेट में नए कप्तान की तलाश होगी. हालांकि, रोहित संन्यास कब लेंगे ये अभी उन्हें भी नहीं पता है रोहित ने कहा है कि मैं अभी भारत को वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 जिताना चाहता हूं.
रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,” सच कहूं तो अभी रिटायरमेंट को लेकर मैंने कुछ सोचा नहीं है. लेकिन मुझे नहीं पता है कि मेरी जिंदगी मुझे कहां ले जाएगी. मैं अभी भी इस समय पर अच्छा खेल रहा हूं. इसलिए मैंने सोचा है कि अभी मैं कुछ दिन और कंटीन्यू करूंगा उसके बाद क्या करूंगा. ये मुझे नहीं पता. मैं भारत को वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 जिताना चाहता हूं. उम्मीद है हम ऐसा कर सकें.”
7 भारतीय क्रिकेटर, जो करते हैं हाई रैंक की सरकारी नौकरी, कोई बैंक में तो कोई सेना में…
रोहित शर्मा ने आगे कहा,” हम वर्ल्ड कप क्यों हारे. इसका एक भी सिंगल कारण मेरे दिमाग में नहीं आया. क्योंकि मुझे लगता है कि हमनें हर एक चीज में अच्छा किया. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे. हमारे पास कॉन्फिडेंस भी था. हम सब जानते हैं कि हमारे लिए एक बुरा दिन होता है और वो ही हमारा बुरा दिन था. मुझे नहीं लगता है कि हमनें फाइनल में खराब क्रिकेट खेला था. कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही.”
रोहित शर्मा भारत की तरफ से अब तक कुल 472 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. रोहित ने 59 टेस्ट मैचों में 45 की औसत से कुल 4137 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 17 फिफ्टी निकली है. वहीं, रोहित ने 262 वनडे मैचों में 49.13 की एवरेज से 31 शतक और 55 फिफ्टी जड़ते हुए कुल 10709 रन मारे हैं. टी20 में भी उन्होंने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. रोहित ने 151 मैचों में 3974 रन बनाए हैं.
.
Tags: Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 17:43 IST