Entertainment
रोहित शेट्टी के बाद इस डायरेक्टर ने किया ये कारनामा, उड़ा दी लाखों की गाड़ियां | After Rohit Shetty Bade Miyan Chote Miyan director did this feat blew

यह भी पढ़ें
Latest Bollywood News
स्टंट को लेकर डायरेक्टर ने कहा, ‘अगर आप बाइक स्टंट करना चाहते हैं और एक बाइक की कीमत 4 लाख रुपये है तो स्टंट गलत होने पर आपके तुरंत 4 लाख रुपये का नुकसान होगा। अगर आप 30-40 लाख रुपये की कीमत वाली कार उड़ा रहे हैं और स्टंट ठीक नहीं हुआ, तो सीधे उतने पैसे खो देंगे। बड़े मियां छोटे मियां में ऐसे स्टंट हैं जहां एक दिन का खर्च 3-4 करोड़ रुपये था। सभी सामान और सभी हेलिकॉप्टरों के टेक्निशियंस के साथ सब कुछ बहुत महंगा था।’