लंदन में हर दिन दस किलोमीटर पैदल चल रहे हैं मनोज बाजपेयी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और पद्मश्री से सम्मानित अभिनेता मनोज बाजपेयी परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो परिवार के साथ हर दिन 10 किलोमीटर पैदल चलते हैं।
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी शबाना, बेटी अवा नायला के साथ एक फोटो शेयर किया। इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा,”लंदन को 12 साल के बच्चे की आंखों से देखना बहुत मजेदार रहा। मैं यहां कई बार आया हूं, लेकिन एक पर्यटक के रूप में यह मेरा पहला मौका है। हम हर दिन कम से कम दस किलोमीटर चल रहे हैं।
उनकी फोटो पर ‘सत्या’ फिल्म के संपादन करने वाले और ‘अलीगढ़’ के सह लेखक अपूर्वा असरानी ने कमेंट किया- “सुंदर। कोहिनूर लेकर आना”। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता मनोज बाजपेयी के पास ‘द फैमिली मैन 3’ और ‘जोराम’ जैसे प्रोजेक्ट हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|