लक्ष्मी के स्वागत के लिए चारभुजा नाथ ने धरा दसावतार का रूप, सोने और चांदी से जड़ित पोशाक कंगन
रवि पायक/भीलवाड़ा. दिवाली को लेकर भीलवाड़ा शहर भर में एक अलग सा माहौल दिखाई दे रहा है तो इसका असर कहीं ना कहीं भगवान के मंदिर में भी देखने को मिल रहा है. जहां भीलवाड़ा शहर के प्राचीन से चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में दीपावली के अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया. दीवाली को लेकर चारभुजा नाथ कि प्रतिमा के चारों ओर स्थित 10 विष्णु अवतार के स्वर्ण और रजत जड़ित पोशाक में चढ़ाई गई. यह दर्शन भक्तों को दीपावली तक होंगे. जिसके चलते यह श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है और हर कोई भक्त इस खूबसूरत मनमोहक दृश्य को अपने फोन के कमरे में कैद कर रहे हैं.
श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर पुजारी भीम शंकर पाराशर कहा कि भीलवाड़ा शहर के सराफा बाजार में स्थित प्राचीन बड़ा मंदिर में भगवान श्री चारभुजा नाथ को दिवाली को लेकर विशेष श्रृंगार और पोशाक चढ़ाई गई है. चारभुजा नाथ के पोशाक के साथ 10 अवतारों को भी स्वर्ण व रजत जड़ित किया गया है. दीपावली के अवसर पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से 3 दिन तक लगातार चारभुजा नाथ के साथ विष्णु के 10 अवतार के भी दर्शन विशेष पोशाक के साथ झाकी सजाई हैं.
ट्रस्ट द्वारा तैयार 1 किलो 813 ग्राम स्वर्ण चांदी जड़ित पहली बार 10 अवतार को भी बनवाया गया हैं. चारभुजा नाथ की पूरी मूर्ति की पोशाक व 10 अवतार के नए बनाए गए स्वर्ण चांदी जड़ित पोशाक और उनके नीचे गायों सहित 7.800 ग्राम स्वर्ण चांदी से जडित चारभुजा नाथ का दरबार के भक्तों ने दर्शन किए. बड़े मंदिर में चारभुजा नाथ के लगभग 3 फीट की चमत्कारिक आकर्षक प्रतिमा है यहां आने वाले भक्तों की प्रतिमा के दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.
.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 13:38 IST