Free hold lease from lease hold: Affidavit to be given on a stamp | लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा: 50 रुपए के स्टाम्प पर देना होगा शपथ पत्र
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 1 मई से नियमन शिविर शुरू होने जा रहे हैं। शिविर से पहले ही सरकार की ओर से छूट आदेशों का दौर तेज हो गया है। अब लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा लेने के लिए यूडीएच ने आदेश दिया है।
जयपुर
Published: April 21, 2022 03:12:59 pm
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 1 मई से नियमन शिविर शुरू होने जा रहे हैं। शिविर से पहले ही सरकार की ओर से छूट आदेशों का दौर तेज हो गया है। अब लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा लेने के लिए यूडीएच ने आदेश दिया है।

लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा: 50 रुपए के स्टाम्प पर देना होगा शपथ पत्र
जोनल डवलपमेंट प्लान पर 14 दिन में मांगें आपत्ति-सुझाव
यूडीएच ने एक और आदेश जारी कर जोनल डवलपमेंट प्लान पर 14 दिन में आपत्ति-सुझाव मांगने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए जारी इस आदेश के तहत अगर न्यास चाहें तो इस अवधि को सात दिन और बढ़ाया जा सकता है।
अगली खबर