लखनऊ सुपर जायन्ट्स को बड़ा झटका, 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाला ये खिलाड़ी हुआ IPL से बाहर | Shivam Mavi ruled out of IPL 2024 due to injury Lucknow Super Giants

गोली की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले मावी ने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला है। इस तेज गेंदबाज को लखनऊ ने मिनी ऑक्शन में 6.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। शिवम मावी को लेकर फ्रेंचाईजी ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा, ‘दुर्भाग्य से चोट के चलते शिवम मावी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। दिसंबर में इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑक्शन के दौरान हमे ज्वॉइन किया था और सीजन के आगाज से पहले प्री-सीजन कैंप का हिस्सा भी बना था। शिवम मावी हमारी स्क्वॉड का अहम हिस्सा थे, इसलिए शिवम के साथ-साथ हम भी दुखी हैं कि उनके लिए यह सीजन काफी जल्दी खत्म हो गया। हम उम्मीद करते हैं कि शिमव पहले से बेहतर होकर वापसी करेंगे।’
फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर शिवम मावी का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में मावी कहते हैं, मैं टूर्नामेंट को बहुत मिस करूंगा। मैं चोट के बाद यहां आया था और सोचा था कि मैं अपनी टीम के लिए मैच खेलूंगा और अच्छा प्रदर्शन करूंगा। लेकिन, दुर्भाग्य से मुझे चोट की वजह से टूर्नामेंट छोड़ना होगा।
मावी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक खेले गए 32 मैचों में 31.4 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 2 रन देकर चार विकेट है। आईपीएल में मावी का इकॉनमी रेट 8.71 का है। इससे पहले, मावी गुजरात टाइटंस (GT) कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं। मावी ने भारत के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान 17.57 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। भारत के लिए उनकी इकॉनमी 8.79 की है।