Rajasthan
लखनवी चिकनकारी में दिखते है नवाबों के ठाठ, हर साल बढ़ रही डिमांड! #local18
नवाबों का शहर कहें या बात हो इमामबाड़ा की खुबसूरती की. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाठ ही अलग हैं. एक और ख़ास बात जो लखनऊ को भारत के बाक़ी शहरों के अलग बनाती है वो है लखनवी चिकनकारी! ये आज से ही नहीं बल्कि, मुग़ल शासनकाल के समय से लखनऊ की शान बढ़ा रही है. सिर्फ़ भारत में ही नहीं, लखनवी चिकनकारी पूरी दुनिया में नवावों के शहर की छाप छोड़ती है.