लगातार हार से रोहित शर्मा को लगा धक्का, मैच के बाद बोले, हम नाकाम रहे, पूरी टीम मिलकर नहीं खेल पाई…
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत का सपना लेकर पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा को सेंचुरियन टेस्ट में जोरदार धक्का लगा. मेजबान टीम ने महज 3 दिन के भीतर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की. भारत पहली पारी में 245 रन जबकि दूसरी पारी में महज 131 रन ही बना पाया. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाकर 163 रन की बड़ी बढ़त हासिल करने में कामयाब हुआ था. घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम ने पारी और 32 रन की जीत दर्ज की.
भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका में लगातार चली आ रही टेस्ट सीरीज जीत की उम्मीद एक बार फिर से अधूरी रह गई. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत खस्ता हाल बल्लेबाजी की वजह से हार गया. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह से नाकाम रहे. पहली पारी में 5 रन बनाए तो दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. टीम को मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान बेहद निराश नजर आए.
रोहित शर्मा को लगा धक्का
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद पहली बार किसी मुकाबले में उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथ एक और निराशाजनक हार लगी. मैच शुरू होने से एक दिन पहले ही उन्होंने जीत का दम भरा था. कप्तान का कहना था कि वह उस कामयाबी को हासिल करना चाहते हैं जो किसी भारतीय कप्तान ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर हासिल नहीं किया. यह सपना सेंचुरियन टेस्ट की हार के साथ ही अधूरा रह गया.
हार के बाद रोहित ने क्या कहा
कप्तान ने हार के बाद कहा उनकी टीम एक जुट होकर प्रदर्शन करने में नाकाम रही. रोहित बोले, हमारा खेल उस तरह का नहीं था जिससे जीत मिलती. पहले बल्लेबाजी करने को बुलाए जाने पर हमने कंडीशन का मुताबिक खेल नहीं दिखाया. केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन दूसरी पारी में भी हमें बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई. अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो एकजुट होकर पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हमने ऐसा नहीं हो पाया.
.
Tags: India vs South Africa, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 22:38 IST