लवर्स के लिए खास है आज का दिन, खर्चों पर रखें नियंत्रण, व्यापार में उन्नति और लाभ के भरपूर अवसर

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 10:23 IST
Aaj ka Makar Rashifal : 16 फरवरी रविवार का दिन मकर राशि के लवर्स के लिए भी खूबसूरत और यादगार रहने वाला है. इस दिन नए प्रेम -प्रसंगों में सफलता मिलने के भरपूर योग रहेंगे. ज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के दांपत्य ज…और पढ़ेंX
मकर राशि
करौली. मकर राशि के कुछ जातकों के लिए 16 फरवरी, रविवार का दिन बेहद खास बना हुआ है. विशेषकर व्यापारी वर्ग के लिए यह दिन बेहद अच्छा रहेगा. इस दिन व्यापार में उन्नति और लाभ के प्रबल योग है. हालांकि मकर राशि के नौकरीपेशा जातकों के ऊपर इस दिन अतिरिक्त कार्य का भार भी रह सकता है. ऑफिस के किसी काम से नौकरीपेशा लोग रविवार के दिन यात्रा भी तय कर सकते हैं.
16 फरवरी रविवार का दिन मकर राशि के लवर्स के लिए भी खूबसूरत और यादगार रहने वाला है. इस दिन नए प्रेम -प्रसंगों में सफलता मिलने के भरपूर योग रहेंगे. ज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के दांपत्य जीवन वालों के लिए भी यह दिन अच्छा गुजरेगा. इस राशि के पति -पत्नियों के बीच जों, कई दिनों से कलह जैसी स्थिति बन रही है वह इस दिन मधुरता में बदल सकती हैं.
ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 16 फरवरी रविवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा कन्या राशि में अपना संचरण करेंगे. इस दिन हस्त नक्षत्र में चतुर्थी तिथि रहेगी. ज्योतिषी का कहना है कि यह दिन विशेषरूप से मकर राशि की व्यापारी वर्ग के लिए खास रहेगा. इस दिन व्यापार में उन्नति और लाभ के भरपूर अवसर इस राशि के जातकों को प्राप्त होंगे.
ज्योतिषी के अनुसार मकर राशि की नौकरीपेशा लोगों के लिए यह दिन थोड़ा भारी रह सकता है. ऑफिस के किसी काम से मकर राशि के जातक आज कोई यात्रा भी तय कर सकते हैं. नौकरी के क्षेत्र से जुड़े जातकों के ऊपर इस दिन कार्य का भार भी बना रहेगा. लेकिन इनकम में वृद्धि होने के भी इस दिन संकेत है.
पति-पत्नी के रिश्तों में आएगी मधुरतामकर राशि के प्रेमी – प्रेमिकाओं के लिए भी यह दिन खास रहेगा. नवयुवकों को इस दिन प्रेम प्रसंग के नए संबंधों में सफलता प्राप्त होगी. ज्योतिषी के अनुसार दांपत्य जीवन वालों के लिए भी यह दिन अच्छा है. पति पत्नियों के बीच जो कई दिनों से कलह जैसी संबंधों में स्थिति बनी हुई है वह आज शांत होगी और रिश्तो में मधुरता बनी रहेगी. संतान पक्ष की ओर से भी मकर राशि के जातकों को इस दिन खुशखबरी मिल सकती है. मकर राशि के जातकों के बच्चे इस दिन उच्च शिक्षा की प्राप्ति में भी सफलता हासिल कर सकते हैं.
पुराने मित्रों से खराब हो सकते हैं संबंधज्योतिषी का कहना है कि मकर राशि के जातकों के इस दिन पुराने मित्रों से संबंध भी खराब हो सकते हैं. पुरानी मित्रों से आज मनमोटाव व मतमोटाव जैसी स्थिति बनी रहेगी. मकर राशि के जातकों को इस दिन अनावश्यक खर्चों पर भी नियंत्रण रखना होगा. क्योंकि इस दिन अनावश्यक खर्चों में वृद्धि हो सकती है.
जरूर करें यह उपाय : मकर राशि के जातकों को इस दिन उपाय के रूप में किसी सूर्य मंदिर में जाकर और एक तांबे के लोटे में गेहूं भरकर चढ़ाकर आना है. और सूर्य भगवान को इस दिन तांबे की लोटे में जल भरकर भी उन्हें श्रद्धा के साथ समर्पित करना है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 10:23 IST
homeastro
लवर्स के लिए खास है यह दिन, खर्चों पर रखें नियंत्रण, व्यापार में होगी उन्नति