Rajasthan

लाखों रुपये का भात लेकर पहुंचे SP, सफाई कर्मचारी की बेटी की थी शादी, पुलिस वालों की हो रही तारीफ

चुरूः राजस्थान की चूरू पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए सामाजिक सरोकार निभाया है. यहां नगरपरिषद की एक अस्थायी सफाईकर्मी की बेटी की शादी में चूरू पुलिस ने लाखों का भात भरा और एसपी जय यादव ने भाई बनकर सफाईकर्मी माया देवी को चुनरी ओढ़ाई. एसपी जय यादव की अगुवाई में चूरू पुलिस शहर के इंदिरा कॉलोनी में भाती बनकर पहुंचे, जहां एसपी सहित पुलिस के तमाम अधिकारियों के भात लेकर पहुंचने से माया देवी की खुशी का ठिकाना नही रहा वहीं इस शादी की अब सभी जगह चर्चा भी है.

दरअसल माया देवी चूरू के सदर थाना एवं पुलिस लाइन में सफाई कार्य के लिये कार्यरत हैं. यहां उन्हें 1160 रुपये प्रतिमाह की पगार मिलती है और पुलिसकर्मी भी प्रति माह आर्थिक सहयोग करते हैं. माया देवी के 6 बेटे व बेटी हैं. अब उनकी चौथी बेटी सरला की शादी है. 24 वर्षीय सरला की शादी बीकानेर के सुमित के साथ तय हुई है. जब सफाईकर्मी की बेटी की शादी की जानकारी सदर थाना पुलिस एवं पुलिस लाइन के जवानों को मिली तो उन्होंने शादी में माया देवी के भाई बनकर भात भरना तय किया, जिसके बाद भात भरने के लिये सहयोग राशि इकट्ठा की गई.

पुलिस के जवानों ने इस बारे में एसपी जय यादव एवं एएसपी लोकेश दादरवाल को बताया तो उन्होंने इसे अच्छी पहल माना. रविवार को एसपी यादव ने सफाईकर्मी माया के घर पहुंचकर तिलक करवाया तथा उन्हें चुनरी ओढ़ाई. एसपी जय यादव ने माया देवी को बहन बनाकर चुनरी ओढ़ाई तो उसके आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. माया देवी ने एसपी सहित उनके साथ आए पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों का मुंह मीठा करवाया और तिलक लगाया.

एसपी ने भात के लिए जुटाई गई राशि भी माया एवं उनके परिजनों को सौंप दी. पुलिसकर्मी नवीन सांगवान ने बताया कि भात में 1.50 लाख रुपए नकद, 20 ड्रेस, 3 आभूषण सहित अन्य सामान भेंट किया गया. एसपी जय यादव की अगुवाई में भात भरने एएसपी लोकेश दादरवालसदर थानाधिकारी बलवंत सिंहआरआई सतवीर मीणावीरेंद्र सिंह एएसआईकविता एचएमकॉन्स्टेबल संजयमनोजनवीनइंद्राजधर्मेंद्रबिजेंद्रसरजीतसुनीलसन्दीपकृष्णसुरेंद्रअनितामनीषाविमलासविताधापी देवी भात भरने के लिये पहुंचे.

लाखों रुपये का भात लेकर पहुंचे SP, सफाई कर्मचारी की बेटी की थी शादी, पुलिस वालों की हो रही तारीफ

एसपी जय यादव ने बताया कि सफाईकर्मी हमारे पुलिस परिवार के सदस्य हैं। ऐसी पहल से आमजन में पुलिस की सकारात्मक छवि बनेगी. यह कम्युनिटिंग पुलिसिंग का एक पार्ट हैजिसका उद्देश्य यही है कि आमजन पुलिस से अधिकाधिक जुड़े. बहरहाल चूरू पुलिस की इस अनुठी पहल की यहां हर कोई प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं.

Tags: Churu news, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj