Entertainment
‘लाले, राजकुमार को छोटी-मोटी बीमारियां नहीं होतीं…’ एक्टर की बातें सुन, जब छलक पड़े थे दिलीप कुमार के आंसू

02

पहली बार, दिलीप और राज कुमार ने साल 1959 की आई फिल्म ‘पैगाम’ में एक साथ काम किया था, जो उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. राज और दिलीप कुमार की फिल्म ‘पैगाम’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म ‘पैगाम’ बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म बनकर उभरी थी. वहीं, इस फिल्म के बाद दोनों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों की आंखें तरस गई थीं. आखिरकार, वो पल भी आया, लेकिन 32 साल बाद.