Covid Death In Rajasthan District Wise Today – Coronavirus in Rajasthan: जयपुर में बरपा कोरोना का सबसे ज्यादा कहर

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में अब तक साढ़े सात हजार से अधिक लोगों की जान चुकी हैं और इनमें सर्वाधिक 1720 मौतें राजधानी जयपुर में हुई हैं।
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में अब तक साढ़े सात हजार से अधिक लोगों की जान चुकी हैं और इनमें सर्वाधिक 1720 मौतें राजधानी जयपुर में हुई हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर केे बाद सबसे ज्यादा मौतें 1008 जोधपुर में हुई जबकि सबसे कम 41 मौतें बूंदी में हुई। इसके बाद उदयपुर में 579, बीकानेर 438, कोटा 402, अजमेर 373, सीकर 304, पाली 256, अलवर 250, भरतपुर 220, नागौर 163, बाड़मेर 161, झालावाड़ 155, भीलवाड़ा 138, राजसमंद 132, झुंझुनूं 131, चित्तौडगढ़ 107 एवं डूंगरपुर में 101 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई।
इस दौरान राज्य के 15 जिलों में इससे मरने वालों की संख्या सौ के नीचे रही जिनमें गंगानगर में 93, बांंसवाड़ा में 84, चूरू में 81, टोंक में 75, जालौर में 70, सिरोही में 69, करौली में 62, बारां में 52, दौसा एवं सवाईमाधोपुर में 51-51, प्रतापगढ़ में 49, धौलपुर में 46, हनुमानगढ़ में 43, जैसलमेर 42 एवं बूंदी में 41 लोगों की मौत हुई।
राज्य में गत दस मई से राज्य सरकार द्वारा लगाए गए सख्त लॉकडाउन के कारण सप्ताह भर में नए मामलों में लगभग लगातार कमी आ रही हैं और नए मामले गिरकर करीब छह हजार पहुंच गए हैं। इससे प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी गिरकर एक लाख 22 हजार 330 पर आ गया। राज्य में कोरोना से हो रही मौतों में भी गिरावट आई हैं।