Entertainment
लूंगी-हथकड़ी पहन सूनसान रास्तों पर हीरो ने तोड़ी हड्डियां, छप्परफाड़ हुई कमाई

Leo fame director superhit movie: मुंबई. फिल्म की कहानी में दम हो और फिर उसका पिक्चराइजेशन परफेक्ट हो तो दर्शकों को फिर कुछ और नहीं चाहिए. इसके बाद जरूरी नहीं है कि फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगााया जाए, गाने भरे जाएं या फिर कोई और मसाला डाला जाए. साउथ सिनेमा को पसंद करने के पीछे एक वजह यह भी कही जा सकती है कि वहां दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधने का प्रयास किया जाता है. ऐसा ही एक प्रयास साल 2019 में किया गया था और यह सफल भी रहा था. फिल्म को इतना पसंद किया गया कि इसने अपने बजट से चार गुना कमाई की थी.