लूट के लिए देशी कट्टा उपलब्ध करवाने वाला गिरफ्तार

जयपुर. हरमाड़ा थाना पुलिस ने सास-बहू को बंधक बनाकर लूट करने के मामले में गिरोह को देशी कट्टा उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी विनोद जोशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद ने वारदात करने वाले गिरोह के सरगना आलोक मिश्रा को हथियार उपलब्ध करवाया था। गैंग देशी कट्टा, एयरगन व चाकू के साथ सास-बहू को बंधक बनाने पहुंची। सास के विरोध करने पर चाकू से वार भी कर दिया था। पुलिस वारदात में शामिल बिहार के गया निवासी आलोक मिश्रा, चौमू निवासी मुकेश यादव, सीकर के भोजवाला निवासी रामधन उर्फ रामू को और मकान की रैकी करने के मामले में अजय शर्मा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने 25 नवम्बर की देर शाम को सास-बहू को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी शादी का कार्ड देने के बहाने पीडि़त सास-बहू के घर में घुसे थे।