लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें क्या है | gangster kala jatheri anuradha chaudhary love marriage already done then why again marriage

इस वजह से हो रही है दोबारा शादी
एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू के अनुराधा चौधरी ने खुलासा किया कि उसकी शादी साल 2020 में ही हो चुकी है। 2020 में जब काला जठेड़ी और अनुराधा फरार चल रहे थे तो तकरीबन 1 साल तक साथ में थे। इस दौरान उन्होंने शादी का फैसला किया और मंदिर में बकायदा शादी की। अब ये जो दोबारा शादी हो रही है वो संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां की इच्छा को पूरी करने के लिए हम कर रहे हैं। दूसरा कि हमलोग समाज में दोबारा वापस लौटना चाहते हैं जहां समाज के हर नियम को पूरा करने की हमारी यह छोटी – सी कोशिश है।
ऐसे हुई थी जठेड़ी-अनुराधा की पहली मुलाकात
एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान अनुराधा ने कहा कि हम दोनों जब क्राइम की दुनिया में थे तो काला जठेड़ी से मुलाकात हुई। सब भगवान की मर्जी है। उसी वक्त मुझपर एक ऐसा मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें मेरी कोई संलिप्तता नहीं थी। वह पूरी तरह से फर्जी था। हम दोनों में कई चीजें एक जैसी हैं, इस वजह से हम दोनों में करीबियां बढ़ने लगीं और देखते ही देखते प्यार हो गया।