Announcement of gas cylinder for 500 rupees will prove to be tingling | झुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़
जयपुरPublished: Dec 19, 2022 07:12:32 pm
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य में अपने खिसकते जनाधार व जन आक्रोश से घबराए मुखिया अशोक गहलोत ने युवराज राहुल गांधी के सामने 1 अप्रेल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा का झुनझुना तो बजा डाला, लेकिन घोषणावीर की यह घोषणा भी युवाओं को रोजगार व 10 दिन में किसान कर्जमाफी जैसी झूठी साबित होगी।

झुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़
जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य में अपने खिसकते जनाधार व जन आक्रोश से घबराए मुखिया अशोक गहलोत ने युवराज राहुल गांधी के सामने 1 अप्रेल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा का झुनझुना तो बजा डाला, लेकिन घोषणावीर की यह घोषणा भी युवाओं को रोजगार व 10 दिन में किसान कर्जमाफी जैसी झूठी साबित होगी। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नीतिगत दस्तावेज जन घोषणा पत्र के पेज 38 के बिन्दु 49 में महंगाई नियंत्रण के लिए आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाने की घोषणा की थी।