लॉरेंस गैंग ने पुलिस को जोर का झटका दिया धीरे से, कर डाला ऐसा काम कि उड़ा होश दिए होश, SOG की हुई एंट्री

विष्णु शर्मा.
जयपुर. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर राजस्थान पुलिस को चौंका दिया है. इसके लिए लॉरेंस गैंग ने जयपुर में बाल अपचारियों के जरिए सिस्टम में सेंध मारकर को पुलिस को सकते में डाल दिया है. जयपुर के बाल सुधार गृह से रविवार रात को एक साथ फरार हुए 23 बाल अपचारियों को फरार कराने में लॉरेंस गैंग का कनेक्शन सामने आया है. लॉरेंस गैंग कनेक्शन सामने आने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बाल अपचारियों पर नजर से पुलिस महकमे की चिंता बढ़ गई है. बाल सुधार गृह से फरार हुए 23 बाल अपचारियों में लॉरेंस गैंग का एक नाबालिग शूटर भी शामिल है. वह शूटर गत वर्ष जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग का आरोपी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसी नाबालिग शूटर को फरार कराने के लिए लॉरेंस गैंग के दूसरे शूटर ने यह पूरी साजिश रची थी. बाल अपचारी बाल सुधार गृह के स्टोर रूम की खिड़की को गैस कटर से काटकर फरार हो गए.
बाल अपचारियों की फरारी में लॉरेंस गैंग के कनेक्शन के बाद अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) भी इस केस से जुड़ गई है. वह भी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ मिलकर इस केस की परतें खोलने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि फरार हुए बाल अपचारियों में से चार को फिर से पकड़ लिया गया है. फिलहाल 19 अपचारी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस की टीमें उनकी तलाश में दौड़ रही है. फरार हुए बाल अपचारी कई गंभीर किस्म के मामलों के आरोपी हैं.
राजस्थान में बाल अपचारियों के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बाल अपचारी फरार होते रहे हैं लेकिन पहले कभी इस तरह का बड़ा इनपुट पुलिस के पास नहीं आया था. पुलिस को बाल सुधार गृह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के कुछ फुटेज मिले हैं. उनमें बाल अपचारी भागते हुए नजर आ रहे हैं. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है.
.
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 16:09 IST