लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाबालिग शूटर ने उड़ाई खाकी की नींद, भन्ना गया पुलिस का माथा, सुराग लगाना हो गया मुश्किल

विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर के बाल सुधार गृह से फरार हुए 23 बाल अपचारियों के मामले में पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह के टीचर और केयर टेकर के अलावा दो सिक्यूरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा एक और बाल अपचारी को भी पकड़ लिया गया है. अब तक कुल पांच बाल अपचारी पकड़े जा चुके हैं. फरार चल रहे शेष बाल अपचारियों की तलाश में पुलिस की टीमें दौड़ रही है और उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
बाल अपचारियों की फरारी के केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. डीसीपी ज्ञानचंद यादव के मुताबिक मामले की जांच ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों में इंद्रमल सांवरिया संप्रेषण गृह में क्राफ्ट टीचर है. गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी दीपक मल्होत्रा केयर टेकर है. रामगंज में रहता है. वहीं दो अन्य गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सिक्यूरिटी गार्ड मान सिंह गुर्जर व लादूलाल सैन है.
इसके अलावा वारदात के वक्त बालिग हो चुका आरोपी चिराग मल्होत्रा भी शामिल है. पुलिस फरार चल रहे 18 बाल अपचारियों की तलाश में जुटी हुई है. इस ऑपरेशन में एसओजी की टीम को भी लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक ये बाल अपचारी गैस कटर से बाल सुधार गृह के स्टोर की खिड़की को काटकर फरार हुए हैं. ये इतने शातिर हैं कि गैस कटर से खिड़की की जाली काटने के दौरान वहां लगे टीवी की आवाज तेज कर दी ताकि किसी को पता नहीं चले. बाल सुधार गृह में गैस कटर कहां से आया इसकी गहनता से जांच की जा रही है.
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि बाल अपचारियों की पिछले 1 महीने से बाल संप्रेषण गृह से भागने की प्लानिंग चल रही थी. बीते रविवार रात को उस प्लान को अमली जामा पहना दिया गया. इसका मास्टर माइंड बीकानेर निवासी वो बाल अपचारी है जिसने रोहित गोदारा के इशारे पर जी क्लब पर फायरिंग की थी. साजिश के अनुसार बाल संप्रेषण गृह में गैस कटर चोरी छिपे मंगवाया गया. इसी गैस कटर से स्टोर रूम का ताला तोड़कर लोहे की भारी खिड़की को थोड़ा थोड़ा हिस्सा काटकर भागने का रास्ता बनाया गया. लॉरेंस गैंग के शूटर बाल अपचारी को पकड़ना जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.
.
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 13:51 IST