लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो शूटर्स गिरफ्तार, दिल्ली-हरियाणा की तर्ज पर बिहार में भी फैला रहे थे दहशत
गोपालगंज. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को गोपालगंज में विस्तारित करने की कोशिश को पुलिस की स्पेशल सेल ने नाकाम कर दिया है. इस गैंग से जुड़े शूटर विवेक पुरी समेत तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल की सलाखों में पहुंचा दिया है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के बाद गोपालगंज में आतंक फैलाकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रंगदारी मांगने के पीछे क्या है था मंशा इसे पुलिस ने सबके सामने लाया है.
गैंग के गुर्गे लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्यवसायियों के यहां पर्चा फेंककर 50 लाख से लेकर एक करोड़ तक की रंगदारी मांगते थे. रंगदारी मांगने से पहले व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी करते थे. पिछले छह महीने से गोपालगंज पुलिस की स्पेशल सेल इन्हें पकड़ने के लिए लगी थी, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलते थे. इस बार पटना एसटीएफ की मदद से गोपालगंज पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों शूटर्स को मीरगंज थाने के सवरेजी से गिरफ्तार कर लिया है.
हथुआ थाने के मछागर जगदीश के विवेक पुरी को दिल्ली की स्पेशल सेल ने बुद्धा पार्क के पास से एनकाउंटर में पकड़ा है. गोपालगंज में पकड़े गये ये दोनों शूटर्स मीरगंज थाना क्षेत्र के साहेबचक गांव के अरुण कुमार उपाध्याय उर्फ दीपक उपाध्याय और प्रकाश कुमार पांडेय बताये गये हैं. इनके पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है. इन पर रंगदारी, लूट, डकैती समेत आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि हथुआ थाना के हथुआ मार्केट में संध्या स्वीट रेस्टोरेंट पर बीते 12 फरवरी की रात लौरेंस बिश्नोई का पर्चा फेंककर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. इसके पहले 29 दिसंबर 2021 को हथुआ के रानी मैरेज हॉल संचालक से 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. दोनों ही मामले में पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई के नाम का पर्चा मिला था. रंगदारी के पैसे नहीं देने पर व्यववसायियों के प्रतिष्ठानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाई जा रही थी. फिर एक साथ चार व्यवसायियों से रंगदारी मांगी गयी जिसके बाद गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने पटना एसटीएफ के साथ हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया.
पुलिस को लीड मिली कि गैंग का मुख्य शूटर विवेक दिल्ली में है. पुलिस ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को खबर दी जहां एक अप्रैल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ विवेक एनकाउंटर में अपने दो साथियों के साथ पकड़ा गया. विवेक से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई सक्रिय गुर्गे गोपालगंज में काम कर रहे हैं जिसके बाद गोपालगंज पुलिस की स्पेशल सेल ने अरुण उर्फ दीपक उपाध्याय और प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया.
एसपी ने बताया कि विवेक पुरी पर हरियाणा के अंबाला में हत्या, हथुआ में लूट, दिल्ली में पुलिस से मुठभेड़ समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. दिल्ली से पुलिस रिमांड पर लेकर विवेक से पूछताछ करेगी, जिसके बाई कई अपराधिक कांडों का खुलासा होने की संभावना है…
गोपालगंज में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की इंट्री के बाद इसे विस्तारित होने से पहले की नाकाम कर दिया है. पकड़े गये अपराधियों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंगे से जुड़े होने का खुलासा किया और बताया कि हथियार कैसे पंजाब से गोपालगंज तक पहुंचता था.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |