लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अचानक पहुंचे मानसरोवर चौपाटी

चौपाटी व्यापार मण्डल ने किया स्वागत

निराला समाज@जयपुर । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान आवासन मण्डल की मानसरोवर चौपाटी के कन्सेप्ट, इसकी निर्माण शैली, स्थापत्य तथा आवासन मण्डल के कामकाज की सराहना की है। बिरला बुधवार को किसी अन्य कार्यक्रम में जाते समय रास्ते में अचानक मानसरोवर चौपाटी रूके। इस दौरान चौपाटी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रोहित शर्मा की अगुवाई में वहां के दुकानदारों, आवासन मण्डल के आवासीय अभियन्ता राजेन्द्र गुप्ता तथा चौपाटी में मौजूद आगन्तुकों ने लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।
चौपाटी व्यापार मण्डल के दुकानदारों ने बिरला से चौपाटी की दुकानों के व्यंजनों का आनन्द लेने का आग्रह किया।
बिरला ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में पहुंचने की व्यस्तता के कारण अभी यह सम्भव नहीं है। अगली बार जब कभी वे यहां आएंगे तो यहां के व्यंजनों का आनन्द भी लेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ने यहां की स्वच्छता तथा ‘स्ट्रीट फूड हब’ के रूप में मानसरोवर चौपाटी को विकसित करने के आवासन मण्डल आयुक्त श्री पवन अरोडा के कन्सेप्ट की सराहना भी की। इस दौरान व्यापार मण्डल के सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष का फूल मालाएं एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा निर्मित जयपुर चौपाटी जयपुरवासियों के आकर्षण का केन्द्र बन गई है। एक तरह से यह जयपुर के सभी विख्यात स्ट्रीट फूड वेन्डर्स का संगम है और बडी संख्या में जयपुरवासी यहां प्रतिदिन आते हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल जयपुर के अलावा जोधपुर और कोटा में भी इस तरह की चौपाटियां विकसित कर रहा है।