लोकसभा चुनावों के बीच कुश्ती का जोरदार दंगल, नामी पहलवानों ने दी एक दूसरे पटखनी, देखने उमड़े कई गांव
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनावों के बीच धौलपुर में कुश्ती का जोरदार दंगल सजा. मनियां कस्बे में ऐतिहासिक गणगौर मेले के आखिरी दिन ग्राम पंचायत की ओर से प्रति वर्ष की भांति हेत सिंह के अड्डा पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. दंगल में करीब 237 कुश्तियों का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के नामी पहलवानों ने जोर आजमाइश की और एक दूसरे का पटखनियां दी.
दंगल में पहली कुश्ती लड्डुओं से शुरू हुई और आखिरी कुश्ती 51 हजार रुपये की रही. आखिरी कुश्ती में हरकेश पहलवान हाथरस ने सचिन पलवल को हराकर 51 हजार रुपये की आखिरी कुश्ती जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया. विजेता ने जनसमूह से जमकर तालियां बटोरी और सम्मान प्राप्त किया. दंगल में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने तालियां बजाकर पहलवानों का जोश बढ़ाया.
237 कुश्तियों का आयोजन किया गया
ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित दंगल में 10 रुपये से लेकर 51 हजार तक करीब 237 कुश्तियों का आयोजन किया गया. विजेता पहलवानों को ग्राम पंचायत की ओर से पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया. दंगल में लोगों का बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा. दंगल को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ी. लोगों ने तालियां बजाकर पहलवानों का हौसला बढ़ाया एवं कुश्ती का लुफ्त उठाया.
आसपास के राज्यों से भी आते हैं दर्शक
हेत सिंह के अड्डे पर हजारों की संख्या में लोग पहलवानों के दावपेंच देखने पहुंचते हैं. वहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मनियां थाना सहित मेले में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया जाता है. दंगल के मुख्य अतिथि मनियां सीओ राजेश शर्मा और सरपंच प्रतिनिधि पवन जैन ने भूमि पूजन कर दंगल का शुभारंभ किया गया. गणगौर मेले के दूसरे दिन लगने वाले दंगल में अन्य राज्यों से आए नामी पहलवानों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर दमखम दिखाया.
.
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 10:48 IST