लोकसभा चुनावों से पहले नवजोत सिंह सिद्धू की Cricket में वापसी, IPL 2024 में दिखेगा कॉमेंट्री का ‘सरदार’ | navjot singh sidhu back in commentary box he will be seen in ipl 2024
स्टार स्पोर्ट्स ने दी अहम जानकारी
नवजोत सिंह सिद्धू की कॉमेंट्री बॉक्स में वापसी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। स्टार स्पोर्ट्स एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि कॉमेंट्री बॉक्स के सरदार नवजोत सिंह सिद्धू वापस आ रहे हैं। सिद्धू की कॉमेंट्री पसंद करने वाले फैंस के लिए ये अच्छी खबर है। बता दें कि सिद्धू ने पत्नी की तबीयत नासाज होने के चलते लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं।
विराट कोहली का वापसी को लेकर पहला बयान, बोले- मैं क्रिकेट से दूर था, लेकिन…
Navjot Singh Sidhu will be doing commentary for Star Sports in IPL 2024.
– The good old Sony days are back…!!! ⭐ pic.twitter.com/t1qPS5fVQy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2024
देश के लिए करीब 16 साल तक क्रिकेट खेला
नवजोत सिंह सिद्धू के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए करीब 16 साल तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान सिद्धू ने 51 टेस्ट की 78 पारियों में 42.13 की औसत से 3202 रन बनाए। उनके बल्ले से टेस्ट में 9 शतक और 15 अर्धशतक भी आए। वहीं, उन्होंने 136 वनडे की 127 पारियों में 37.08 की औसत से 4413 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 33 अर्धशतक आए।
IPL 2024 से ठीक पहले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को BCCI का बड़ा तोहफा