लोकसभा चुनाव: करोड़ों का कालाधन और काला सोना पकड़ा गया | loksabha election

जयपुरPublished: Mar 23, 2024 02:18:40 am
– आचार संहिता के बाद पकडी 11.87 करोड़ की नकदी, 16.51 करोड़ की ड्रग्स भी जब्त

लोकसभा चुनाव 2024
जयपुर। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की 7 सीटों के लिए 9 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। तीन दिन का अवकाश होने के कारण अब मंगलवार को ही नामांकन जमा होंगे। उधर, आदर्श आचार संहिता के दौरान 11.87 करोड़ रुपए की नकदी व 16.51 करोड़ रुपए के ड्रग्स सहित 111 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार शुक्रवार को गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर और दौसा लोकसभा क्षेत्रों के लिए 1-1 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। जयपुर व जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक-एक प्रत्याशी पहले ही नामांकन कर चुके, ऐसे में दोनों जगह 2-2 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए 27 मार्च तक नामांकन किए जा सकते हैं, लेकिन 23 से 25 मार्च तक अवकाश होने के कारण नामांकन जमा नहीं होंगे।
आचार संहिता के बाद 5.41 करोड़ की शराब जब्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार प्रदेश में विभिन्न एजेंसियों द्वारा मार्च माह में जब्त नशीली दवाओं, शराब, सोना चांदी कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और नकदी का आंकड़ा 209 करोड़ रूपए से अधिक हो गया। इस माह 12.82 लाख रुपए नकद, 63.40 करोड़ की ड्रग्स, 11.40 करोड़ की शराब और 30.52 करोड़ की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुएं जब्त की चुकी। इसके अलावा 90.94 करोड़ रुपए मूल्य की अन्य सामग्री तथा 75 लाख रुपए से अधिक की साडियां, प्रेशर कूकर सहित अन्य वस्तुएं (फ्रीबीज) भी पकड़ी जा चुकी है। इनमें से आचार संहिता लागू होने के बाद 11.87 करोड़ रुपए नकद, 16.51 करोड़ रुपए की ड्रग्स, 5.41 करोड़ रुपए की शराब, 22.64 करोड़ रुपए की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुएं तथा 54.67 करोड़ रुपए की अन्य सामग्री जब्त की गई। इनके अलावा 55 लाख रुपए से अधिक की ऐसी वस्तुएं जब्त की गईं, जिनका मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए फ्रीबीज के रूप में उपयोग हो सकता था।