National
लोकसभा चुनाव के लिए BJP की तीसरी लिस्ट जारी, कोयंबटूर से अन्ना मलाई को मिला टिकट

नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में केवल नौ उम्मीदवारों के ही नाम हैं. यह सभी नाम तमिलनाडु लोकसभा सीट के हैं. के.अन्नामलाई को कोयंबटूर सीट से मौका दिया गया है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने कुल 195 उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान पर फोकस था. दूसरी लिस्ट पार्टी ने बीती 13 मार्च को जारी की थी. इस लिस्ट में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों के उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 18:19 IST