लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का एक और गिफ्ट, विकसित भारत की ओर बढ़ेगा एक और कदम | Another gift from PM Modi before Lok Sabha elections another step towards developed India

भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने और युवाओं के लिए रोजगार के मौकों को बढ़ावा देने के विजन के लिए, पीएम मोदी गुजरात धोलेरा और साणंद में स्पेशल इकोनॉमिक जोन में सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
धोलेरा स्पेशल इकोनॉमिक जोन में सेमीकंडक्टर निर्माण सुविधा भारत में “सेमीकंडक्टर फैब्स” की स्थापना के लिए संशोधित योजना के तहत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जाएगी। पीएमओ की ओर बताया गया है कि 91,000 करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश के साथ यह देश का पहला कमर्शियल सेमीकंडक्टर फैब होगा।
साथ ही लगभग 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से सेमीकंडक्टर असेंबली, परीक्षण, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मोरीगांव में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा भी स्थापित की जाएगी।
साणंद में एक OSAT सुविधा सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा स्थापित की जाएगी और इसमें लगभग 7,500 करोड़ रुपये का कुल निवेश होगा।