Rajasthan
लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस को बड़ा झटका, राजस्थान के एक बड़े दिग्गज नेता भाजपा में शामिल | Lok Sabha Elections 2024 Before Congress Big Blow a Big Veteran Leader of Rajasthan Joins BJP

राजस्थान में डबल इंजन की सरकार, पूरे होंगे वादे
सीपी जोशी ने आगे कहा, राजस्थान में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। भाजपा ने जो भी वादे चुनाव पूर्व किए थे। उनमें से 45 फीसद वादों को पूरा कर लिया है। अब हमारे कार्यकर्ता लोकसभा में भी 25 सीट जीतकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।
यह भी पढ़ें
1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं
राजसमंद के पूर्व सांसद हैं गोपाल सिंह ईडवा
लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की चित्तौड़गढ़ सीट पर राजसमंद के पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा (लोकसभा चुनाव 2009) और भाजपा के मौजूद सांसद सीपी जोशी के बीच मुकाबला हुआ था। लोकसभा चुनाव 2014 में ईडवा, हरिओम सिंह राठौड़ से चुनाव हार गए थे।
यह भी पढ़ें
होलिका दहन के टाइम पर आया नया अपडेट, असमंजस हुआ दूर, जानें ज्योतिषी क्या बोले