Rajasthan
लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की सूची, राजस्थान के ये नाम शामिल, देखें लिस्ट | Congress Candidate List for Rajasthan Lok Sabha Election 2024

पहले सूची में कांग्रेस ने 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। इसके साथ ही कांग्रेस ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने दूसरी सूची में एक महिला को भी उम्मीदवार बनाया है। जयपुर और पाली में नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं हाल ही आरएलपी से कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर से प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में सीईसी की बैठक में अधिकांश सीटों पर नए चेहरों के नामों पर चर्चा हुई। राजस्थान प्रदेश इकाई और स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से शेष सभी 15 सीटों का पैनल रखा गया था। इनमें से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, दौसा, जयपुर शहर, झालावाड़ा-बारां, जैसलमेर-बाड़मेर और पाली से उम्मीदवारों के नाम तय किए गए थे।