लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में किलेबंदी करेंगे केंद्रीय बल, कश्मीर से अधिक सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात!

सोमराज बंदोपाध्याय
कोलकाता: राजनीतिक हिंसा के लिए पूरे देश में चर्चित पश्चिम बंगाल में इस बार का लोकसभा चुनाव कुछ अलग ही होने वाला है. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए बड़ी संख्या में सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जा रही है. राज्य में केंद्रीय बलों की 920 कंपनियां तैनात की जा रही हैं. चुनाव आयोग की सूची के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा संख्या में जवान तैनात होंगे. जम्मू-कश्मीर से भी ज्यादा अर्धसैनिक बल बंगाल में ही भेजे जा रहे हैं.
चुनाव आयोग की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव को भेजे गए पत्र से पता चलता है कि राज्य में जम्मू-कश्मीर से भी ज्यादा केंद्रीय बलों की तैनाती की जा रही है. जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय बलों की 645 कंपनियां तैनात करने की बात कही गई है. पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की 920 कंपनियां तैनात की जा रही हैं. इन 920 कंपनियों के अलावा विभिन्न स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 22 अतिरिक्त कंपनियां भी राज्य में उपलब्ध रहेंगी.
कुल इतनी कंपनियां होंगी तैनात
इस तरह बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 942 कंपनियां रहेंगी. अधिकारियों के मुताबिक राज्य में कई दौर में लोकसभा चुनाव होंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय बलों की लगभग 750 कंपनियां तैनात की गई थीं. चुनाव आयोग की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिए गए पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव सुचारू रूप से कराने के लिए देशभर में केंद्रीय बलों की 3400 कंपनियां तैनात की जाएंगी. इनमें से केवल पश्चिम बंगाल में 920 कंपनियां रहेंगी, जो एक चौथाई के करीब है.
पत्र के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के लिए 360 कंपनियां, उत्तर प्रदेश के लिए 252 कंपनियां, मणिपुर के लिए 200 कंपनियां, झारखंड के लिए 250 कंपनियां, आंध्र प्रदेश के लिए 250 कंपनियां, पंजाब के लिए 250 कंपनियां तैनात की जा रही हैं.
वर्ष 2019 के मुकाबले फोर्स की संख्या में बढ़ोतरी के चलते इस राज्य में मतदान का दौर बढ़ेगा या नहीं, इस पर भी कवायद शुरू हो गई है. हालांकि, बलों की तैनाती को लेकर अभी तक चुनाव आयोग कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. जानकारों के मुताबिक हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव के दौरान राज्य भर में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं को देखते हुए आयोग ने राज्य में केंद्रीय बलों की संख्या बढ़ा दी है.
.
Tags: CRPF, Election commission
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 02:13 IST