लोकसभा चुनाव: 48 घंटे बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू, कई सीटों पर टिकटों का अता-पता नहीं | Lok Sabha Elections: Nomination process begins after 48 hours, tickets

इन सीटों पर होगी पहले घोषणा
राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा। इनमें पहले चरण में 19 अप्रेल और दूसरे चरण में 26 अप्रेल को मतदान होगा। पहले चरण में नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से 27 मार्च तक होगी। पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा, उन सीटों पर प्रत्याशी फाइनल करने के लिए दोनों पार्टियां पहली प्राथमिकता देंगी। इनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर,चुरू, झुंझूनुं, सीकर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, टोंक सवाईमाधोपुर में चुनाव होंगे। इन बारह सीटों में से कांग्रेस व भाजपा के कई सीटों पर प्रत्याशी उतारने बाकी हैं। शेष 13 सीटों के चुनाव 26 अप्रेल को होंगे। इसकी चुनाव प्रक्रिया 28 मार्च से 4 अप्रेल तक होगी। इसलिए दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में प्रत्याशियों को उतारने की प्राथमिकता बाद में भी हो सकती है।
टिकट फाइनल करने के लिए फंस रहे कई पेंच
भाजपा सभी 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। हालांकि पिछली बार भाजपा ने नागौर में रालोपा से गठबंधन कर हनुमान बेनीवाल को समर्थन दिया था। इस बार यहां से भाजपा ने ज्योति मिर्धा को उतार दिया है। ऐसे में यहां पर अभी कांग्रेस से रालोपा से गठबंधन की चर्चाएं चल रही हैं। वहीं बाड़मेर में भी रालोपा से गठबंधन की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन बाड़मेर में रालोपा नेता उम्मेदराम बेनीवाल के कांग्रेस में शामिल होने से रालोपा को झटका लगा है। ऐेसे में चर्चा है कि कांग्रेस बाड़मेर से रालोपा से आए उम्मेदराम को ही मैदान में उतार सकती है।