लोको पायलट झगड़े, सिग्नल भूले, फिर जो हुआ…अजमेर ट्रेन हादसे की पूरी कहानी | Full story of Ajmer train accident

हादसे के बाद रेलगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। अचानक हुए इस हादसे से रेल में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री ट्रेन से कूदकर बाहर भागने लगे। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में यात्रियों को गंतव्य पर जाने के लिए अन्य स्टेशनों तक सड़क मार्ग से पहुंचाया गया।
दोनों लोको पायलट झगड़े
इस हादसे के समय साबरमती-आगरा गैंट ट्रेन को लोको पायलट नानक राम और सुआलाल चा रहे थे। लोको पायलट नानक ने बताया कि अजमेर से ट्रेन लेकर 12:59 बजे निकले थे। सभी सिग्नल मिल रहे थे। यहां पीएसआर लगे हैं। फाटक के बाद 50 की स्पीड लिमिट है, इसके बाद स्पीड 90 कर दी। असिस्टेंट लोको पायलट सुआलाल ने मुझे रोका। मैं 2021 से यहां चल रहा हूं। गुड्स ट्रेन होम सिग्नल से आगे जा रही थी। मैंने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। मगर टक्कर होकर गाड़ी बेपटरी हो गई। सुआलाल मुझसे जिद बहस कर रहे थे।
वहीं असिस्टेंट लोको पायलट सुआलाल का कहना है कि इतने दिन 50 स्पीड से गाड़ी चला रहे थे। यह 90 कब हो गया मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इन्हें बता रहा था, इन्होंने मेरी नहीं सुनी।
गिरफ्तार 13 ट्रेनी थानेदारों के ठिकानों से हिसाब की डायरी से लेकर मिले ये दस्तावेज, SOG भी रह गई दंग
रेलवे स्टेशनों पर यात्री हुए परेशान
रविवार देर रात मदार स्टेशन पर हुई रेल दुर्घटना के बाद यात्रियों को कई घंटे स्टेशन पर गुजारने पड़े। रेलवे प्रशासन ने अजमेर रेलवे स्टेशन से निजी बसों के माध्यम से दौराई, आदर्श नगर व सराधना स्टेशनों तक यात्रियों को पहुंचाया। अहमदाबाद से आने वाली गाडि़यों को दौराई व रतलाम से आने वाली गाडि़यों को सराधना आदर्शनगर पर रोककर यात्रियों को गंतव्य पर जाने के लिए रेलगाडि़यों में बैठाया। आदर्श नगर स्टेशन पर अनन्या एक्सप्रेस कोलकाता से अमृतसर जाने वाली गाड़ी नौ घंटे देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को कई घंटे परेशान होना पड़ा।
मुख्य प्रमुख संरक्षा अधिकारी आर. एस. रानोत की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की है जो मामले की जांच करेगी। खबर लिखे जाने तक रनिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की कोई सूचना नहीं है।
राजस्थान की 10 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार फाइनल, इन सीटों पर डेमेज कट्रोल में जुटी BJP-कांग्रेस
इनका कहना है…
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ का कहना है कि सवारी गाड़ी मालगाड़ी से टकराई है, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना में दो जनों को मामूली चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। अपलाइन व बाईपास पर ट्रेक चालू हो गया है। विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से मदार स्टेशन की बिजली सप्लाई रोक दी है। डीजल इंजन के जरिए रेलगाडि़यां पास कराई जा रही हैं। सोमवार देर शाम तक रेल यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। राहत गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई है। जांच के बाद कारण का पता लगाया जा सकेगा।