Covid Case..sample.. Rajasthan | राजस्थान में कोविड के कुल 42 मामले आए सामने, उदयपुर में कोविड से एक मौत
जयपुरPublished: Apr 02, 2023 08:59:42 pm
जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों कोविड के बढ़ रहे केसों को देखते हुए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है और सैम्पल लेने का सिलसिला लगातार जारी है। आज प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस सामने आने की संख्या 42 रही।
राजस्थान में कोविड के कुल 42 मामले आए सामने, उदयपुर में कोविड से एक मौत
जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों कोविड के बढ़ रहे केसों को देखते हुए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है और सैम्पल लेने का सिलसिला लगातार जारी है। आज प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस सामने आने की संख्या 42 रही। रविवार को भी प्रदेश में कुल 1676 सैम्पल लिए गए। जिसमें उदयपुर में 119, टोंक में 20, सिरोही में 41, सीकर में 32, सवाई माधोपुर में 17, पाली में 38, नागौर में 83, कोटा में 255, करौली में 72, जोधपुर में 103, झुंंझुनू में 11, झालावाड़ में 11, जालौर में 34, जैसलमेर में 8, जयपुर में 236, हनुमानगढ़ में 20, श्रीगंगानगर में 34, धौलपुर में 33, दौसा में 79, चूरू में 19, चित्तौडगढ़़ में 14, बूंदी में 17, बीकानेर में 104, भीलवाड़ा में 28, बाड़मेर में 27, बारां में 8, बांसवाड़ा में 13, अलवर में 80 और अजमेर में 63 लोगों के सैम्पल लिए गए। उदयपुर में कोविड से एक मौत भी दर्ज की गई। सबसे अधिक पॉजिटिव केस उदयपुर में 46 अब तक रिकॉर्ड किए गए हैं। 19 लोग कोविड से रिकवर भी हुए। रविवार को सबसे अधिक पॉजिटिव केस हनुमानगढ़ में 11 सामने आए हैं।