ACB ने ढूंढा राजस्थान का सबसे बड़ा ‘जमींदार’ अधिकारी, सर्च ऑपरेशन में मिले 16 प्लॉट, जानें कौन है ये साब?

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 14:03 IST
Jaipur News : एसीबी ने आज राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार मित्तल के कई ठिकानों पर एक साथ छापामारी की है. मित्तल के ठिकानों से…और पढ़ें
एसीबी को सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में कैश मिला है. कैश की काउंटिंग की जा रही है.
हाइलाइट्स
एसीबी ने PWD अधिकारी दीपक मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी की।मित्तल के ठिकानों से 16 प्लॉट्स के दस्तावेज और भारी मात्रा में कैश मिला।सर्च ऑपरेशन में एसीबी की छह टीमें लगी हुई हैं।
विष्णु शर्मा.
जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान में सबसे बड़े ‘जमींदार’ अधिकारी को ढूंढ लिया है. एसीबी ने आज भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार मित्तल के कई ठिकानों पर एक साथ छापामारी की. एसीबी को इस सर्च ऑपरेशन में अधिकारी के ठिकानों से 16 प्लॉट्स के दस्तावेज मिले हैं. एक के बाद एक कई प्लॉट्स के कागजात देखकर एसीबी के अधिकारी हैरान रह गए.
एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक दीपक मित्तल फिलहाल जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के विद्युत खंड सैकेंड में अधिशाषी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. उनके पास उनकी वैध अनुमानित आय से करीब 203 प्रतिशत ज्यादा आय के साक्ष्य एसीबी को मिले हैं. एसीबी ने उनके जयपुर और उदयपुर समेत कई ठिकानों पर छापामारी की है. इस सर्च ऑपरेशन में उनके ठिकानों से बड़ी मात्रा में कैश और अन्य प्रोपर्टियों के कागजात मिले हैं.
एसीबी की छह टीमें लगी हुई है सर्च ऑपरेशन मेंमित्तल के ठिकानों से जिन प्लाट्स के कागजात मिले हैं वे जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर में हैं. एसीबी ने दीपक मित्तल और जयपुर और उदयपुर के ठिकानों के अलावा जोधपुर तथा फरीदाबाद में भी कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. इस सर्च ऑपरेशन में एसीबी की छह टीमें लगी हुई है. सर्च कार्रवाई अभी जारी है.
जोधपुर में ऑफिस और घर को खंगाला गयाएसीबी के डीआईजी हरेंद्र सिंह महावार के निर्देशन में सर्च ऑपरेशन के दौरान जोधपुर में मित्तल के सरकारी दफ्तर और किराये के मकान को भी खंगाला गया है. दीपक मित्तल की एक पखवाड़े पहले ही जोधपुर में पोस्टिंग हुई है. मित्तल जोधपुर के कुड़ी इलाके में किराए के मकान पर रहते हैं. मित्तल के पास चार साल तक उदयपुर के मादड़ी स्थित रीको ऑफिस का भी अतिरिक्त चार्ज रहा था. लिहाजा वहां भी एसीबी की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. उदयपुर में मित्तल के नाम से कई भूखंड मिले हैं.
(इनपुट- चन्द्र शेखर व्यास और कमल दखनी)
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 14:03 IST
homerajasthan
ACB ने ढूंढा राजस्थान का सबसे बड़ा ‘जमींदार’ अधिकारी, सर्च में मिले 16 प्लॉटस