लोडेड पिस्टल और देशी कट्टे के साथ बदमाश गिरफ्तार | The miscreant arrested with loaded pistol and country-made pistol
चंदवाजी थाना पुलिस की कार्रवाई, आरोपी से चार ग्राम स्मैक भी जब्त
जयपुर
Published: December 15, 2021 06:18:39 pm
चंदवाजी थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे बदमाश को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चार ग्राम स्मैक भी जब्त की हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
थानाप्रभारी जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अचरोल बस स्टैण्ड के पास हॉस्टल में एक युवक अमर सिंह चौधरी रहता है। जो अभी हॉस्टल के नीचे खड़ा है और अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेच रहा हैं। वह आस-पास के विश्वविद्यालयों में स्मैक बेचने का काम करता हैं। इस पर थानाप्रभारी मय जाब्ते के पहुंचे तो एक लड़का बैग लगाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ कर तलाशी ली तो उसके पास स्मैक मिली। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अमर सिंह चौधरी (20) पुत्र शम्भूदयाल रतनपुरा रायसर का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके पास से चार ग्राम स्मैक जब्त की हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास एक लोडेड पिस्टल और देशी कट्टा और तीन कारतूस मिले हैं।
बीएससी की पढ़ाई छोड़कर बेच रहा था स्मैक
पुलिस ने बताया कि आरोपी अमर सिंह चिमनपुरा कॉलेज से बी.एस सी द्वितीय वर्ष तक पढ़ा हैं। दो साल पहले उसके भाई सागर जाट ने जयपुर में रहने वाले राहुल सैन की हत्या कर लाश मनोहरपुर में एक बोरवेल में डाल दी थी। जिसका मामला हरमाड़ा थाने में दर्ज किया था। जिसमें उसका भाई सागर अभी तक जेल में है। तब से उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। शाहपुरा निवासी विनोद लाम्बा तथा मानपुरा निवासी गणपत यादव उसके दोस्त है और निम्स यूनिवर्सिटी में नर्सिंग के छात्र हैं। धाक जमाने के लिए उन्होंने निम्स परिसर में हथियार लेकर चलने को कहा था। तीनों शनिवार को एडम ब्लॉक में आए थे जहां उनका सिक्योरिटी गार्ड से झगड़ा भी हुआ था। झगड़े में उसने गार्ड पर पिस्टल तान दी थी और वहां से भाग गए थे। इस मामले में निम्स प्रशासन ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले में मानपुरा माचेडी निवासी गणपत यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि विनोद लाम्बा अभी भी फरार चल रहा हैं।
लोडेड पिस्टल और देशी कट्टे के साथ बदमाश गिरफ्तार
अगली खबर